GST की वजह से देश के व्यापारी कर के आतंक से आजाद हुए : BJP
नयी दिल्ली : जीएसटी और नोटबंदी पर कांग्रेस के आरोपों को आधारहीन बताते हुए भाजपा ने कहा है कि इससे निम्न मध्यम वर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ा लाभ हुआ है. देश के व्यापारी कर के आतंक से मुक्त हुए हैं एवं कालाधन पर अंकुश लगाने में मदद मिली हैं. भाजपा ने कहा […]
नयी दिल्ली : जीएसटी और नोटबंदी पर कांग्रेस के आरोपों को आधारहीन बताते हुए भाजपा ने कहा है कि इससे निम्न मध्यम वर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ा लाभ हुआ है.
देश के व्यापारी कर के आतंक से मुक्त हुए हैं एवं कालाधन पर अंकुश लगाने में मदद मिली हैं. भाजपा ने कहा कि जीएसटी को लेकर पिछले 8 महीनों में कांग्रेस ने व्यापारियों में भ्रम और भय फैलाकर इस बात के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है कि देश में जीएसटी विफल हो जाये.
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी ने देश के पूरे टैक्स सिस्टम को सरलतम बनाया. सरकार को जहां भी सुधार की आवश्यकता दिखी, उसने आगे बढ़कर वो सुधार किये.
उन्होंने कहा, आम उपभोक्ता वस्तुओं के लिए लोगों को कम से कम कर देना पड़े, सरकार ने यह सुनिश्चित करने का काम किया है.
नोटबंदी के बारे में विभिन्न दलों के आरोपों पर प्रसाद ने कहा कि जब सरकार ने देश हित में, गरीबों के हितों के लिए नोटबंदी का निर्णय लिया, पूरे देश ने साथ दिया लेकिन कांग्रेस और कुछ चुनिंदा लोगों को जब इसका नुकसान हुआ तो उन्होंने जनता के बीच भ्रम फैलाना शुरू कर दिया, लोगों को बरगलाना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समय राहुल गांधी जी ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर गलत तथ्य पेश किया गया था.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के दौरान जब पूरा देश एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ा रहा था, तब कांग्रेस गरीबों की आड़ में खुद के काले धन को सफेद करने के लिए देश में भ्रम और भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही थी.
उन्होंने कहा कि नोटंबंदी को लेकर कांग्रेस के सारे आरोप गलत साबित हुए हैं. इसका असर उसे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के चुनावों में भुगतना भी पड़ा है. भाजपा नेता ने कहा कि सच्चाई यह है कि नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त कदम साबित हुआ है.
नोटबंदी का एक बड़ा असर यह भी हुआ कि देश डिजिटल लेन-देन की ओर तेजी से आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समझना होगा कि लोकहित के कार्यों में, देश की सुरक्षा से जुड़े विषयों में, आर्थिक क्षेत्र में हो रहे सुधार के बारे में आये दिन भ्रम और भय फैलाने की उनकी राजनीति को देश अच्छी तरह जानता है और जनता उसका लगातार जवाब भी उन्हें दे रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.