20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआर्इ ने एक्सिस बैंक आैर इंडियन आेवरसीज बैंक पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) ने एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक(आईओबी) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, एक्सिस बैंक पर जुर्माना फंसे कर्जों (एनपीए) के वर्गीकरण मानकों का उल्लंघन करने के दंड के तौर पर लगाया गया है. वहीं, आईओबी को ‘अपने ग्राहक […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) ने एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक(आईओबी) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, एक्सिस बैंक पर जुर्माना फंसे कर्जों (एनपीए) के वर्गीकरण मानकों का उल्लंघन करने के दंड के तौर पर लगाया गया है. वहीं, आईओबी को ‘अपने ग्राहक को जानें’(केवाईसी) मानकों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः रिजर्व बैंक ने आईडीएफसी बैंक पर लगाया दो करोड रुपये का जुर्माना

रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने निजी क्षेत्र के कर्जदाता एक्सिस बैंक में 31 मार्च, 2016 तक बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेने के लिए एक वैधानिक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में पता चला कि बैंक एनपीए के मूल्यांकन में आरबीआई द्वारा जारी कई दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है.

मंगलवार के कारोबारी सत्र में इन दोनों ही बैंकों के शेयर में खबरे के बाद उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, सोमवार के कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक का शेयर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 523 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि आईओबी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 19.50 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ था.

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह बैंकों को उनकी वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए इस महीने एक लाख करोड़ रुपये कर्ज देगा. यह कर्ज वित्तीय उपकरणों के जरिये दिये जायेंगे. एक बयान में आरबीआई ने कहा कि बैंकिंग तंत्र की मौजूदा और उभर रही तरलता जरूरतों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. मार्च-अंत के करीब पहुंचते बैंकों की वित्तीय जरूरतें बढ़ जाती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें