MTNL का ऑफर ……. 197 रुपये में 56 GB
रिलायंस जियो के सस्ते पैक के बाद सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा का जंग जारी है. अब इस मैदान में एमटीएनएल ने एक ऐसा ऑफर लांच किया है. जिससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच हड़कंप है. एमटीएनएल ने 197 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा का नया पैक लांच किया है. एमटीएनएल द्वारा जारी यह […]
रिलायंस जियो के सस्ते पैक के बाद सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा का जंग जारी है. अब इस मैदान में एमटीएनएल ने एक ऐसा ऑफर लांच किया है. जिससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच हड़कंप है. एमटीएनएल ने 197 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा का नया पैक लांच किया है. एमटीएनएल द्वारा जारी यह ऑफर जियो व एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकती है. इस नए प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और SMS की सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
इस प्लान का फायदा MTNL के सभी प्रीपेड ग्राहक उठा सकते हैं. बता दें कि 26 फरवरी 2018 को कुछ दिनों के लिए प्रमोशनल बेसिस पर यह पैक जारी की गयी थी. 56 जीबी का यह डेटा जियो के मुकाबले काफी सस्ता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.