MTNL का ऑफर ……. 197 रुपये में 56 GB

रिलायंस जियो के सस्ते पैक के बाद सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा का जंग जारी है. अब इस मैदान में एमटीएनएल ने एक ऐसा ऑफर लांच किया है. जिससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच हड़कंप है. एमटीएनएल ने 197 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा का नया पैक लांच किया है. एमटीएनएल द्वारा जारी यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 3:05 PM

रिलायंस जियो के सस्ते पैक के बाद सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा का जंग जारी है. अब इस मैदान में एमटीएनएल ने एक ऐसा ऑफर लांच किया है. जिससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच हड़कंप है. एमटीएनएल ने 197 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा का नया पैक लांच किया है. एमटीएनएल द्वारा जारी यह ऑफर जियो व एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकती है. इस नए प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और SMS की सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इस प्लान का फायदा MTNL के सभी प्रीपेड ग्राहक उठा सकते हैं. बता दें कि 26 फरवरी 2018 को कुछ दिनों के लिए प्रमोशनल बेसिस पर यह पैक जारी की गयी थी. 56 जीबी का यह डेटा जियो के मुकाबले काफी सस्ता है.

2Gया 3G की सुविधा
हालांकि MTNL के ग्राहकों को केवल 2G या 3G नेटवर्क से ही समझौता करना होगा क्योंकि कंपनी के पास 4G नेटवर्क नहीं है. डेटा और कॉल के अलावा 197 रुपये वाले प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान 300 SMS भी दिए जाएंगे. MTNL के इस प्लान में डेटा का इस्तेमाल रोमिंग के दौरान किया जा सकता है लेकिन अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस का फायदा सिर्फ होम नेटवर्क पर ही मिल सकता है. जानाकारी के लिए बता दे कि एमटीएनल के इस सुविधा का फायदा सिर्फ महानगर में ही उठाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version