13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PNB Scam : एसएफआईओ के सामने पेश हुए पीएनबी प्रमुख सुनील मेहता, दो बड़े बैंकों के अधिकारियों से हो चुकी पूछताछ

मुंबई : करोड़ रुपये के हुए घोटाला मामले में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय( एसएफआईओ) के सामने पेश हुए. मेहता को 12,636 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़े मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन जारी किया गया था. […]

मुंबई : करोड़ रुपये के हुए घोटाला मामले में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय( एसएफआईओ) के सामने पेश हुए. मेहता को 12,636 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़े मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन जारी किया गया था. इससे पहले मंगलवार को एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी एसएफआईओ के समक्ष पेश हुए थे. एसएफआईओ कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच शाखा है.

इसे भी पढ़ें : PNB स्कैम : नीरव मोदी के 2 कर्मचारी, 1 ऑडिटर और गीतांजलि ग्रुप के 1 डायरेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी जांच कार्यालय के करीब 31 बैंकों को बुलाने की उम्मीद है, जिन्होंने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों को कर्ज दिया है. आरोप है कि चोकसी और मोदी ने फर्जी गारंटी पत्रों (एलओयू) के आधार पर भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से 12,636 करोड़ का कर्ज हासिल किया. सीबीआई अब तक इस मामले पीएनबी और मोदी एवं चोकसी से जुड़ी कंपनियों के पूर्व और मौजूदा अधिकारियों समेत दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इससे पहले मंगलवार को 12,636 करोड़ रुपये से ज्यादा के पीएनबी घोटाले में दो निजी बैंकों आइसीआइसीआइ की प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को एसएफआईओ ने सम्मन भेजकर बुलाया. आईसीआईसीआई बैंक ने मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स को पिछले साल 1000 करोड़ रुपये का और एक्सिस बैंक ने 700 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था.

सूत्रों के अनुसार, एसएफआइओ ने नीरव मोदी व मेहुल चोकसी से कारोबार करने वाले सभी 31 बैंकों के शीर्ष अफसरों को बुलाकर पूछताछ का फैसला किया है. इन्हें बारी-बारी से तलब किया जायेगा. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के अफसरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस कड़ी में मंगलवार दोपहर को एक्सिस बैंक के डिप्टी एमडी वी श्रीनिवासन के नेतृत्व में बैंक के व्यापार और लेन-देन विभाग के कार्यकारी अधिकारी मुंबई स्थित एसएफआइओ दफ्तर में पेश हुए थे. ये अधिकारी करीब दो घंटे तक वहां रहे.

इसके साथ ही, सीबीआई ने मंगलवार को गीतांजलि कंपनी समूह के उपाध्यक्ष (बैंकिंग) विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने उसे मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा और सीधे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित अपने दफ्तर ले गयी. उनसे पूछताछ जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें