फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है. इसमें इस साल आठ भारतीय महिलाओंने जगह बनायी है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक पहले जारी हुई फोर्ब्स की सूची में दुनियाभर के अरबपतियों में 256 महिलाओं को शामिल किया गया है, जो अब तक कासर्वाधिक है. इनकी संपत्ति का कुल जोड़ लगभग 1000 अरब डॉलर है, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत ज्यादा है.
फोर्ब्स की इस सूची में शुमार भारतीय महिलाओं में सबसे ऊपर सावित्री जिंदल का नाम है. उनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर है. सूची में उन्हें 176वां स्थान मिला है.
बायोकॉन की मुखिया किरन मजूमदार शॉ दूसरी सबसे धनी भारतीय महिला बनकर उभरी हैं. 3.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उन्होंने इस रिच लिस्ट में 629वें पायदान पर जगह बनायी है.
वहीं, स्मिता कृष्णा गोदरेज 2.9 अरब डॉलर के साथ 822वें स्थान पर हैं. यूएसवी इंडिया की प्रमुख लीना तिवारी 2.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 1020वेंनंबरपर हैं. यूएसवी लिमिटेड एंटी डायबिटिक दवाएं बनाती है.
हैवेल्स समूह के मां-बेटे विनोद और अनिल राय गुप्ता 2.2 अरब डॉलरकेसाथ 1,103वें स्थान पर हैं.
इंजीनियरिंगफर्म थर्मेक्स की अनु आगा छठवीं सबसे अमीर भारतीय महिला बनी हैं. उन्होंने 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 1,650वां पायदान पाया है.
वहीं, 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन और शीला फोम की संस्थापक शीला गौतम को 1999वां स्थान हासिल हुआ है.
इस रिच लिस्ट में शामिल हुआ नया नाम मधु कपूर का है, जिन्होंने यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी के दम पर 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन बनकर 1,999वां स्थान बनाया है.
वैश्विक स्तर पर एलिस वाल्टन ने 46 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला बनने का रुतबा हासिल किया है. वह वालमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की इकलौती बेटी हैं.
वहीं, फ्रांस की लॉरियल कंपनी की फ्रैंकॉइज बेटेनकोर्ट मेयर्स ने 42.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की दूसरी सबसे सबसे अमीर महिला होने का गौरव पाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.