19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI ने लगाया SBI पर 40 लाख रुपये का जुर्माना, वजह हैरान करनेवाली

मुंबई : रिजर्व बैंक ने नकली नोट का पता लगानेऔर उसे जब्त करने के मामले में उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा, रिजर्व बैंक ने एक मार्च 2018 एसबीआई 40 लाख रुपये का […]

मुंबई : रिजर्व बैंक ने नकली नोट का पता लगानेऔर उसे जब्त करने के मामले में उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा, रिजर्व बैंक ने एक मार्च 2018 एसबीआई 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने के मामले में उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है.

आरबीआई ने कहा कि उसने नकली नोट नियमन को लेकर एसबीआई के मामले में नियामकीय अनुपालन को लेकर सेवा में कमी पायी है.

नियामक ने देश के सबसे बड़े बैंक की दो शाखाओं के करेंसी चेस्ट की जांच की और पाया कि नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने को लेकर जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

केंद्रीय बैंक ने इस बारे में पांच जनवरी 2018 की तारीख से एक नोटिस देकर निर्देशों का पालन नहीं करने का कारण पूछा था. बैंक के जवाब के बाद केंद्रीय बैंक ने जुर्माना लगाया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें