मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त

मुंबर्इ : मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी देखी जा रही है. कारोबार के शुरुआत में ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा और निफ्टी 80 अंक से ज्यादा उछल गया. इस तेजी में निफ्टी ने 10200 के स्तर को पार कर लिया. वहीं, सेंसेक्स भी 33275 के ऊपर निकल गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 10:29 AM

मुंबर्इ : मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी देखी जा रही है. कारोबार के शुरुआत में ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा और निफ्टी 80 अंक से ज्यादा उछल गया. इस तेजी में निफ्टी ने 10200 के स्तर को पार कर लिया. वहीं, सेंसेक्स भी 33275 के ऊपर निकल गया. गुरुवार की तेजी में सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयरों में देखने को मिल रही है. वहीं, पावर कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट का रुख है.

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूबे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. रियल्टी सूचकांक 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, सरकारी बैंक, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और ऑटो सूचकांक भी आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार में चौतरफा खरीदारी के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. दोनों ही सूचकांक करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के दिग्गज शेयरों में शुमार 50 में से 38 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 12 शेयरों में बिकवाली का रुख है. सबसे ज्यादा 2 फीसदी की तेजी आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के शेयर में है. वहीं, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर भी निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल हैं. वहीं, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, यस बैंक, एनटीपीसी और आेएनजीसी के निफ्टी शेयर में काफी गिरावट देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version