14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को चीन ने दी चेतावनी, कही ये बड़ी बात

बीजिंग: चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है. चीन ने ट्रंप को आगाह करते हुए कहा है कि उन्होंने व्यापार युद्ध छेड़ा, तो इससे सभी का नुकसान होगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि एशिया की इस ताकत का […]

बीजिंग: चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है. चीन ने ट्रंप को आगाह करते हुए कहा है कि उन्होंने व्यापार युद्ध छेड़ा, तो इससे सभी का नुकसान होगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि एशिया की इस ताकत का अमेरिका के साथ अच्छा-खासा व्यापार अधिशेष है.

इसे भी पढ़ें : चीन अब भी अमेरिका के खिलाफ करता है जासूसी

यी ने यह सख्त संदेश ऐसे समय दिया है, जबकि ट्रंप प्रशासन औपचारिक तौर पर इस्पात तथा एल्युमीनियम पर आयात शुल्क लागू करने जा रहा है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर इसको लेकर चिंता जतायी जा रही है. इस बीच, वाशिंगटन से मिली खबरों में कहा गया है कि ट्रंप इस बारे में कार्यकारी आदेश परगुरुवारको हस्ताक्षर करेंगे.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नावारो नेबुधवारकी रात कहा कि यह नया शुल्क 15 से 30 दिन में प्रभाव में आ जायेगा. वांग यी ने कहा, ‘व्यापार युद्ध छेड़ना वास्तव में गलत इलाज है. अंत में आप दूसरों को तो नुकसान पहुंचायेंगे ही, खुद को भी नुकसान पहुंचायेंगे.’

इसे भी पढ़ें : चीन के प्रति नरम दिख रहा अमेरिका, दक्षिण चीन सागर विवाद पर ट्रंप ने कहा-दुनिया के लिए रखता है रणनीतिक महत्व

वांग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस पर उचित और जरूरी प्रतिक्रिया देगा. चीन ने बुधवार को विश्व व्यापार संगठन में 18 सदस्य देशों की अगुवाई करते हुए ट्रंप से इस प्रस्तावित शुल्क को रद्द करने की मांग की. उसके प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह के शुल्क से नियम आधारित वैश्विक व्यापार प्रणाली प्रभावित होगी.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकाके राष्ट्रपति ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत तथा एल्युमीनियम आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें