नयी दिल्ली : गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चोकसी ने अपनी खराब सेहत व पासपोर्ट निलंबन का हवाला देते हुए कहा है कि उसके लिए अभी भारत लौटना व जांच में शामिल होना ‘असंभव’ है.
पीएनबी में 1200 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी मामले में चोकसी व उसकी कंपनियां भी जांच के दायरे में हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने इस जांच के सिलसिले में चोकसी से हाजिर होने को कहा था.
इस पर ईमेल से भेजे अपने विस्तृत जवाब में चोकसी ने कहा है कि भारतीय अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उसका इलाज भी चल रहा है इसलिए वह यात्रा नहीं कर सकता.
सात पन्नों के इस पत्र में चोकसी ने कहा है कि वह इस मामले में अपनी हाजिरी को लेकर कोई नियम शर्त तय नहीं कर रहे लेकिन ‘चूंकि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने उनका पासपोर्ट निलंबित कर दिया है इसलिए मेरे लिए वापस भारत लौटना असंभव है.’
चोकसी के अनुसार, पासपोर्ट कार्यालय ने उसे भारत के लिए सुरक्षात्मक खतरा बताते हुए उसका पासपोर्ट निलंबित करने की सूचना दी लेकिन यह नहीं बताया कि वह कैसे देश के लिए खतरा है.
इसके साथ ही चोकसी ने अपनी हृदय संबंधी बीमारी का भी हवाला दिया है. उसके अनुसार इसका इलाज चल रहा है और उसे कम से कम चार से छह महीने तक यात्रा की अनुमति नहीं है.
चोकसी का कहना है कि उन्हें उन व्यक्तियों व इकाइयों से धमकी मिल रही है जिनके साथ उनके कारोबारी रिश्ते रहे हैं. उसकी आस्तियों को कुर्क कर दिया गया है जिसके चलते उसके अपने ही कर्मचारी, ग्राहक और कर्जदार उसके प्रति नाराजगी रख रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं अपने स्वास्थ्य व तंदुरुस्ती को लेकर चिंतित हूं. अगर मैं गिरफ्तार होता हूं तो मुझे उचित इलाज नहीं मिलेगा और केवल सरकारी अस्पताल की सेवाएं लेनी होंगी.
मुझे निजी अस्पताल में जाने की अनुमति भी नहीं होगी. चोकसी ने इस मुद्दे के राजनीतिकरण पर भी चिंता जतायी है. उसका कहना है कि मीडिया जिस तरह से पीछे पड़ा है वह उसके मूल अधिकारों के लिए गंभीर खतरा है.
उल्लेखनीय है कि पीएनबी में 12,700 करोड़ रुपये के इस धोखाधड़ी मामले में अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी व उसके मामा चोकसी सहित अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.