इस बार ऑफिस में कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, पढ़ें क्या कहता है सर्वे

नयी दिल्ली : साल की शुरूआत में ही दफ्तर में जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है वह है अप्रैजल. इस बार सैलरी कितनी बढ़ेगी ?. पिछली बार हाइक कम थी इस बार कितनी होगी ?. यह खबर आपकी सारी चर्चाओं, उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. ऐऑन इंडिया के सर्वे के मुताबिक इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 10:34 AM

नयी दिल्ली : साल की शुरूआत में ही दफ्तर में जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है वह है अप्रैजल. इस बार सैलरी कितनी बढ़ेगी ?. पिछली बार हाइक कम थी इस बार कितनी होगी ?. यह खबर आपकी सारी चर्चाओं, उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. ऐऑन इंडिया के सर्वे के मुताबिक इस बार अधिकतर 9.4 फीसद ही सैलरी बढ़ सकती है.

इस सर्वे में पिछले भारतीय कंपनियों में 9.3 फीसद के करीब हाइक दी थी. इस बार इसमें 0.1 फीसद की बढोत्तरी है. उस वक्त कहा गया था कि यह पहली बार है जब सैलरी हाइक दो अंकों में नहीं है. इस बार भी यही हुआ. अधिकतर कंपनियां इस साल भी औसतन 9.4 प्रतिशत के आसपास सैलरी हाइक हो सकती है. इस अनुमान में सबसे कम सीमेंट के सेक्टर में 8.4 फीसद और सबसे ज्यादा प्रोफेशनल सर्विसेज में 10.6 फीसद हो सकती है.
आप सोच रहे होंगे कि कंपनियां एक ही डंडे से सभी कर्मचारियों को हाकेंगी मतलब सबकी सैलरी हाइक एक जैसी होगी. ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आपने पूरे साल मेहनत की है.अपना काम दूसरों से बेहतर किया है तो आप बेहतर सैलरी हाइक की उम्मीद रख सकते हैं. कंपनी की नजर में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को औसतन 15.4 प्रतिशत की सैलरी हाइक मिल सकती है. ऐऑन इंडिया ने अपने सर्वे में इस बात का भी जिक्र किया है कि इस बार कंपनियों के एचआर सभी कर्मचारियों पर नहीं बल्कि मुख्य रूप से उन कर्मचारियों पर फोकस करेंगे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version