कर्ज से दबे भूषण स्टील में 1000 करोड़ रुपये का घोटाला, एसएफआर्इआे ने की पूछताछ
नयी दिल्ली : कर्ज से दबे भूषण स्टील में करीब 1000 करोड़ रुपये के घोटाले की खबर आ रही है. वेबसाइट टाइम्स नाऊ हिंदी में प्रकाशित समाचार के अनुसार, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय( एसएफआईओ) ने कर्ज से दबी भूषण स्टील के चेयरमैन बृज भूषण सिंघल से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, यह पूछताछ 1,000 करोड़ […]
नयी दिल्ली : कर्ज से दबे भूषण स्टील में करीब 1000 करोड़ रुपये के घोटाले की खबर आ रही है. वेबसाइट टाइम्स नाऊ हिंदी में प्रकाशित समाचार के अनुसार, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय( एसएफआईओ) ने कर्ज से दबी भूषण स्टील के चेयरमैन बृज भूषण सिंघल से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, यह पूछताछ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के कथित हेरफेर के सिलसिले में की गयी.
इसे भी पढ़ेंः झारखंड : टाटा ने भूषण स्टील के लिए लगायी बड़ी बोली, बकाया कर्ज 50,000 करोड़, पढ़ें पूरी खबर
काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन आने वाली यह एजेंसी कंपनी में धन के कथित हेरफेर की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सिंघल से पूछताछ की गयी. इस मामले में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के धन की हेरफेर का अनुमान है.
वेबसाइट लिखता है कि इस बारे में भूषण स्टील के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी के अधिकारियों से बात नहीं हो पायी. कंपनी पर 44,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. कंपनी ने के लिए हाल ही में टाटा स्टील ने सबसे बड़ी बोली लगायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.