नयी दिल्ली : आयशर मोटर्स के अधिकार वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही बाजार में ई-बुलेट उतार सकती है. सूत्रों के अनुसार रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. चार पहिया सेक्टर में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. लेकिन भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अभी इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर उतनी गंभीरता से काम नहीं कर रही हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड के प्रेजिडेंट रुद्रतेज सिंह ने कंपनी के इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर काम करने के बारे में पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘हम कई प्रॉजेक्ट्स पर कार रहे हैं और इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म इनमें से एक है. इसमें कंपनी की बड़ी टीम काम कर रही है. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में कब तक आयेगी.
ये भी पढ़ें… Bullet के दीवानों के लिए खुशखबरी! सस्ते दाम पर पुरानी मोटरसाइकिल बेचेगी Royal Enfield
दरअसल, रॉयल एनफील्ड न केवल इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर काम कर रही है बल्कि साथ ही कई अन्य ईंधन नॉर्म्स को लेकर भी काम कर रही है. कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पेट्रोल डीजल के अलावे दूसरे ईंधनों के उपयोग पर भी जोर हो सकता है. साथ ही इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म प्रदूषण नियंत्रण में काफी कारगर साबित होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.