IIT मुंबई का पूर्व छात्र पराग अग्रवाल Twitter में बना चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर

नयी दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी है. अग्रवाल एडम मेसिंगर का स्थान लेंगे, जो 2016 के अंत में कंपनी छोड़ चुके हैं. आईआईटी बंबई के छात्र रहे चुके पराग अग्रवाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 11:29 AM

नयी दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी है. अग्रवाल एडम मेसिंगर का स्थान लेंगे, जो 2016 के अंत में कंपनी छोड़ चुके हैं. आईआईटी बंबई के छात्र रहे चुके पराग अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है.

पराग अग्रवाल 2011 में ट्विटर से जुड़े थे. तब उन्हें एड इंजीनियर की जिम्मेदारी दी गई थी. ट्विटर में आने से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, याहू रिसर्च और एटीएंडटी लैब्स से जुड़े रहे हैं. खास बात यह कि पराग अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत एड इंजीनियर से शुरुआत की थी और सात साल के अंदर ट्वीटर के इतने बड़े पद पर पहुंच गये. उन्होंने आर्टिफिसयल इंटेलिजेंस की मदद से ट्वीट की प्रासंगिकता बढ़ाने का काम किया है.

गौरतलब है कि ट्वीटर ने इस साल कई बदलाव किये हैं. ट्वीटर ने ‘डायरेक्टर ऑफ सोशल साइंस’ नियुक्त करने का फैसला किया है. ट्रोलरों के बढ़ते संख्या को देखते हुए उनपर ट्वीटर ने उन पर नकेल कसने की तैयारी की है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य और पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर भी ध्यान देने का फैसला लिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version