एसबीआइ, यूको बैंक को 1,245 करोड़ रुपये के एनपीए के लिए खरीदार की तलाश

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक( एसबीआइ) तथा यूको बैंक को अपने1,245 करोड़ रुपये की गैर- निष्पादित आस्तियों( एनपीए) के खातों के लिए खरीदार की तलाश है. इन बैंकों ने संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों(एआरसी), बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों( एनबीएफसी) तथा वित्तीय संस्थानों से इन डूबे कर्ज वाले खातों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 5:29 PM

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक( एसबीआइ) तथा यूको बैंक को अपने1,245 करोड़ रुपये की गैर- निष्पादित आस्तियों( एनपीए) के खातों के लिए खरीदार की तलाश है. इन बैंकों ने संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों(एआरसी), बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों( एनबीएफसी) तथा वित्तीय संस्थानों से इन डूबे कर्ज वाले खातों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. एसबीआइ ने बोली दस्तावेज में कहा है, ‘‘बैंक की नियामकीय दिशा-निर्देशों के मद्देनजर बैंक की वित्तीय संपत्ति की संशोधित नीति के तहत हमने जेनिथ बिड़ला (इंडिया) और सोना अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड के खातों को बिक्री के लिए पेश किया है.’

सोना अलॉयज पर एसबीआइ का 647.64 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है, जबकि जेनिथ बिड़ला पर 139.36 करोड़ रुपये का बकाया है. एसबीआइ ने इच्छुक पक्षों से 12 मार्च तक अपना रुचि पत्र देने को कहा है. इ-बोली की प्रक्रिया 23 मार्च को होगी. कोलकाता के यूको बैंक ने 457.98 करोड़ रुपये के 13 एनपीए खातों की पहचान की है. उसने इच्छुक इकाइयों से 13 मार्च तक रुचि पत्र देने को कहा है. पिछले सप्ताह भी एसबीआइ ने यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया तथा आइएफसीआइ के साथ करीब 16,349 करोड़ रुपये के एनपीए खातों को बिक्री के लिए पेश किया था. दिसंबर, 2017 के अंत तक सभी बैंकों की गैर- निष्पादित आस्तियां 8.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी थीं. इसमें से ज्यादा डूबा कर्ज सरकारी बैंकों का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version