बेहतर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजारों में बढ़त, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी तक मजबूत
मुंबर्इ : बेहतर वैश्विक संकेतों की वजह से सोमवार को कारोबार की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है. बाजार खुलने के साथ बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार […]
मुंबर्इ : बेहतर वैश्विक संकेतों की वजह से सोमवार को कारोबार की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है. बाजार खुलने के साथ बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,324.5 तक पहुंचने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स 33,600 के पार पहुंचा.
इसे भी पढ़ेंः वैश्विक संकेतों से दबाव में बाजार, सेंसेक्स 50 अंक कमजोर
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.75 फीसदी तक मजबूती दिखा रहा है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 298 अंक यानि 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 33,605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 94 अंक यानि 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 10,321 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 24,385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, पीएसयू बैंकों में दबाव नजर आ रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और इंफोसिस 2.9-1.5 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में एसबीआई, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स डीवीआर पर दबाव नजर आ रहा है.
मिडकैप शेयरों में एंफैसिस, यूनाइटेड ब्रुअरीज, आदित्य बिड़ला फैशन और सेल 4-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक, सीजी कंज्यूमर और यूनियन बैंक 5.5-1 फीसदी तक लुढ़के हैं. स्मॉलकैप शेयरों में महा स्कूटर्स, वक्रांगी, मेटालिस्ट फोर्जिंग, धनसरी पेट्रो और एम्टेक ऑटो 5.8-4.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में आंध्रा बैंक, पिनकॉन स्पिरिट, एक्सलिया काले, वाटरबेस और फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल 11.4-3.6 फीसदी तक टूटे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.