14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IndiGo आैर GoAir की 65 उड़ानें रद्द, खराब इंजन वाले विमानों के उड़ान भरने पर मनाही

मुंबई : बजट एयरलाइंस इंडिगो और गोएयर ने मंगलवार अपनी लगभग 65 उड़ानें रद्द की हैं. दोनों कंपनियों ने यह कदम नागर विमानन महानिदेशालय( डीजीसीए) द्वारा उनके11 ए-320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक के चलते उठाया है. उल्लेखनीय है कि इंडिगो के आठ और गो एयर के तीन विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी […]

मुंबई : बजट एयरलाइंस इंडिगो और गोएयर ने मंगलवार अपनी लगभग 65 उड़ानें रद्द की हैं. दोनों कंपनियों ने यह कदम नागर विमानन महानिदेशालय( डीजीसीए) द्वारा उनके11 ए-320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक के चलते उठाया है. उल्लेखनीय है कि इंडिगो के आठ और गो एयर के तीन विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन के चलते उन्हें खड़ा रखने के निर्देश दिये गये हैं. रोजाना 1,000 उड़ानों का परिचालन करने वाली इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 13 मार्च को उसकी घरेलू नेटवर्क की 47 उड़ानें रद्द की गई हैं. वहीं, वाडिया समूह द्वार प्रवर्तित गोएयर की 18 उड़ानें रद्द हुई हैं.

इसे भी पढ़ेंः इंडिगो आैर गो एयर के 11 नियो विमान अब नहीं भर सकेंगे उड़ान, डीजीसीए ने किया यह फैसला…

गोएयर ने एक बयान में कहा कि उसकी आठ शहरों से संचालित होने वाली 18 उड़ानें रद्द हुई हैं. कंपनी रोजाना 230 उड़ानों का परिचालन करती है. इंडिगो की उड़ानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, अमृतसर और गुवाहाटी इत्यादि स्थानों से हैं. वहीं, इंडिगो ने मीडिया के लिए जारी एक बयान में कहा कि प्रभावित हुए यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दूसरा विमान पकड़ने या रद्दीकरण शुल्क काटे बिना पूरा पैसा वापस लेने का विकल्प दिया गया है. इंडिगो ने कहा कि इंडिगो ने डीजीसीए के निर्देशानुसार अपने विमानों को खड़ा कर दिया है. उसने यह निर्देश सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किये थे.

सोमवार को इंडिगो की लखनऊ जा रही एक उड़ान के 40 मिनट के भीतर ही अहमदाबाद लौट आने के बाद डीजीसीए ने व्हिप जारी किया था. इस उड़ान के दौरान विमान का इंजन खराब हो गया था. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए डीजीसीए के निदेशक ने 12 मार्च को कंपनी के उन ए-320 नियो विमानों को तत्काल उड़ान भरने से रोक दिया, जिनमें पीडब्ल्यू 1100 इंजन लगे हुए हैं. इससे पहले इंडिगो के तीन और ए-320 नियो विमानों को फरवरी में उड़ान भरने से रोक दिया गया था. सोमवार को इंडिगो और गो एयर के11 विमानों को खड़ा किये जाने के बाद दर्जनों उड़ानें रद्द हुई्ं और देशभर में हजारों यात्रियों को परेशानी हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें