22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI धोखाधड़ीः 200 डाॅलर लिमिट वाले विदेशी कार्ड से खर्च किये 9 करोड़ रुपये, CBI ने दर्ज किया केस

नयी दिल्ली : मुंबई के एक निवासी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के विदेशी यात्रा कार्ड के जरिये धोखाधड़ी कर ब्रिटेन के ऑनलाइन बाजार मंचों (ई-कॉमर्स) के जरिए 14.1 लाख डॉलर (करीब 9.1 करोड़ रुपये) खर्च कर डाले. हालांकि इस कार्ड पर खर्च सीमा महज 200 डॉलर यानी करीब 13 हजार रुपये की ही थी. […]

नयी दिल्ली : मुंबई के एक निवासी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के विदेशी यात्रा कार्ड के जरिये धोखाधड़ी कर ब्रिटेन के ऑनलाइन बाजार मंचों (ई-कॉमर्स) के जरिए 14.1 लाख डॉलर (करीब 9.1 करोड़ रुपये) खर्च कर डाले. हालांकि इस कार्ड पर खर्च सीमा महज 200 डॉलर यानी करीब 13 हजार रुपये की ही थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ने सीबीआई के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज की है. यह कार्ड बैंक की नयी मुंबई स्थित एनआरआई सीवुड्स शाखा ने जारी किया था, जिसके लिए प्रीपेड आवेदन यलामंचिली सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड जारी करती है तथा एमफैसिस इसके लिए डाटाबेस मुहैया कराती थी.

शिकायत में कहा गया है, ‘यलामंचिली सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी ने 28 फरवरी 2017 को बैंक को इसकी सूचना दी थी.’ शिकायत के अनुसार, यह पाया गया कि एक ही व्यक्ति के तीन विदेशी यात्रा कार्ड के लिए प्रीपेड कार्ड प्रणाली में बैलेंस को धोखाधड़ी के जरिये बदल दिया गया. ये कार्ड 200 डॉलर की खर्च सीमा के साथ संदीप कुमार रघु पूजारी को जारी किये गये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें