ऐपल हेडफोन बनाने वाली कंपनी बीट्स की खरीदने की कगार पर
सैन फ्रांसिस्को : ऐपल हिप-हॉप गायक डाक्टर ड्रे और रिकार्ड निर्माता जिमी लोवाइन द्वारा स्थापित हेडफोन, ब्ल्यूटूथ जैसे ऑडियो उपकरण बनाने वाली कंपनी बीट्स इलेक्ट्रानिक्स को 3.2 अरब डालर में खरीदने के अंतिम चरण में है. यह बात फिनांशल टाइम्स में छपी एक खबर में कही गई. फिनांशल टाइम्स की एक खबर के मुताबिक इस […]
सैन फ्रांसिस्को : ऐपल हिप-हॉप गायक डाक्टर ड्रे और रिकार्ड निर्माता जिमी लोवाइन द्वारा स्थापित हेडफोन, ब्ल्यूटूथ जैसे ऑडियो उपकरण बनाने वाली कंपनी बीट्स इलेक्ट्रानिक्स को 3.2 अरब डालर में खरीदने के अंतिम चरण में है. यह बात फिनांशल टाइम्स में छपी एक खबर में कही गई.
फिनांशल टाइम्स की एक खबर के मुताबिक इस सौदे की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है लेकिन यह भी आगाह किया गया है कि अभी संभावना है कि यह सौदा न हो पाए. हालांकि ऐपल और बीट्स इलेक्ट्रानिक्स दोनों ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. खबर के मुताबिक यदि सौदा होता है तो यह ऐपल का अब तक का सबसे बडा अधिग्रहण होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.