नयी दिल्ली : होली बीत गयी है आैर न अभी दिवाली का ही मौसम है या फिर अभी हाल-फिलहाल में कोर्इ त्योहार ही है, फिर भी बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गयी है. यही वह समय है, जब स्मार्टफोन का शौक रखने वाले घटी कीमतों का फायदा उठा सकते हैं. खबर है कि बाजार में कई स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने पॉपुलर हैंडसेट्स के दाम 2000 से 10000 रुपये तक घटा दिये हैं.इस समय स्मार्टफोन्स पर चल रहे ऑफर्स किसी फेस्टिव ऑफर से काम नहीं लग रहे. कई स्मार्टफोन ब्रांड्स पर 2000 से 10000 रुपये तक छूट मिल रही है.
इसे भी पढ़ेंः Nokia के ये स्मार्टफोन हुए इतने सस्ते, जानें ऑफर…!
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, बाजार में सैमसंग एस7 एज पर सीधे 8000 रुपये तक का डिस्काउंट है. यह फोन 43900 के मुकाबले अब 35900 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह नोकिया 8 अब 36999 रुपये के बजाय 28999 रुपये में मिल रहा है. वहीं, विवो वी7 प्लस की कीमत भी 22000 से घटकर 20000 रुपये हो गयी है.
इसके साथ ही, मिड और लोअर सेगमेंट में भी स्मार्टफोन्स के दाम कम हुए हैं. इस सेगमेंट में नोकिया 5 अब 14500 के मुकाबले 12500 रुपये में मिल रहा है, जबकि सैमसंग जे5 प्राइम 11990 और जे7 प्राइम 13900 रुपये में मिल रहा है. वहीं मोटोरोला जी5एस प्लस 15000 और ई4 प्लस 9000 रुपये में मिल रहा है. विवो ने भी वाई53, वाई69 और वी7 के दाम घटा दिये हैं. लावा के जेड70, जेड80 और जेड90 मॉडल्स पर भी 500 रुपये तक कीमतें घटी हैं.
ऑफलाइन के अलावा, ऑनलाइन भी स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स हैं.. फ्लिपकार्ट पर 15 मार्च तक चलने वाले मोबाइल बोनांजा में सैमसंग गैलेक्सी एस7 46000 के बजाय 22990 रुपये में मिल रहा है. अमेजॉन पर लेनोवो के8 नोट पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट है. इसी तरह, पेटीएम मॉल पर भी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहे हैं. बाजार के जानकारों का मानना है कि पुरानी इन्वेंटरी क्लियर करने के लिए कंपनियां दाम घटा रही हैं.