13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AADHAR का अब देश के पोस्ट आॅफिस में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, स्थापित किये गये 6,500 सेंटर

नयी दिल्ली : धीरे-धीरे आधार कार्ड देश के लोगों के जीवन का मूल बनता जा रहा है. कल्याणकारी योजनाआें समेत हर दस्तावेजी आैर सरकारी कामों में पहचान के तौर पर यह अनिवार्य होता है, मगर देश में अब भी करोड़ों लोग इससे वंचित हैं. जिन लोगों के पास अब तक आधार कार्ड उपलब्ध नहीं हो […]

नयी दिल्ली : धीरे-धीरे आधार कार्ड देश के लोगों के जीवन का मूल बनता जा रहा है. कल्याणकारी योजनाआें समेत हर दस्तावेजी आैर सरकारी कामों में पहचान के तौर पर यह अनिवार्य होता है, मगर देश में अब भी करोड़ों लोग इससे वंचित हैं. जिन लोगों के पास अब तक आधार कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है, उनके लिए देश के डाकघरों में भी इसकी व्यवस्था की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः ‘आधार’ नहीं बनवानेवाले अपराधी नहीं : सुप्रीम कोर्ट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( यूआईडीएआई) ने कहा है कि 6,500 से अधिक डाकघरों ने आधार पंजीकरण और उसे अद्यतन करने की सेवा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है. प्राधिकरण ने कहा कि अब आधार पंजीकरण केंद्र 6,500 से अधिक डाकघरों में स्थापित कर दिये गये हैं. जल्दी ही यह सुविधा 13,000 से अधिक डाकघरों में हो जायेगी.

यूआईडीएआई के अधिकारियों के अनुसार, बैंक शाखाओं तथा डाकघरों में जो केंद्र खोले गये हैं, वहां प्रतिदिन आधार के लिए लगभग 70,000 नये पंजीकरण तथा आधार अद्यतन के कार्य हो रहे हैं. डाक विभाग तथा यूआईडीएआई चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से आधार पंजीकरण तथा अद्यतन सेवा उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ है. वित्त मंत्रालय ने 13,466 डाकघरों में आधार पंजीकरण तथा अद्यतन केंद्रों के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें