Cable सर्विस प्रोवाइडर को बदलना होगा आसान, अब मोबाइल की तरह डीटीएच भी कर सकेंगे पोर्ट
नयी दिल्ली : क्या आप अपनी केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के रवैये से परेशान हैं? क्या आप अधिक रकम चुकता करने के बावजूद केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं? अगर एेसा है, तो फिक्र करने की बात नहीं है. हर रोज या हर महीने की चिकचिकबाजी से अब आपको जल्द ही […]
नयी दिल्ली : क्या आप अपनी केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के रवैये से परेशान हैं? क्या आप अधिक रकम चुकता करने के बावजूद केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं? अगर एेसा है, तो फिक्र करने की बात नहीं है. हर रोज या हर महीने की चिकचिकबाजी से अब आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. आप चाहेंगे, तो मोबाइल आॅपरेटरों की तरह डीटीएच आैर अपने केबल आॅपरेटरों को भी पोर्ट करके झट से बदल सकेंगे. कुल मिलाकर यह कि अब आपको अपनी इच्छा के अनुरूप सर्विस प्रोवाइडर चुनने का अधिकार मिल जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः जीएसटी : सिनेमाघरों, मनोरंजन, केबल और डीटीएच पर घटेगा कर
जी हां, अब आप मोबाइल नंबर की तरह ही डीटीएच या केबल सर्विस प्रोवाइडर को जल्द पोर्ट कर पायेंगे. इसके लिए सीडॉट ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है और एक महीने के अंदर पोर्टेबिलिटी को लॉन्च भी किया जा सकता है. डीटीएच या केबल सर्विस प्रोवाइडर के पोर्टेबिलिटी को लागू करने से पहले ट्राई सभी स्टेकहोल्डर्स से मुलाकात भी करेगा.
ट्राई का सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी का ट्रायल सफल रहा है. पिछले साल अक्टूबर में भारतीय दूरसंचार नियामक ट्रार्इ का यह ट्रायल शुरू हुआ था. वहीं, ट्राई ने फरवरी, 2016 में डीटीएच या केबल सर्विस प्रोवाइडर के पोर्टेबिलिटी के लिए कंस्लटेशन शुरू किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.