15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस और शताब्दी ट्रेनों में सफर के दौरान अब आप नहीं देख पायेंगे सिनेमा, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : अगर आप तेजस आैर शताब्दी जैसे प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने के शौक रखते हैं या फिर उसके आदी हैं, तो ध्यान रहे अगली बार आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, इन दोनों ट्रेनों में शायद आपको अगली दफा से विडियो गेम खेलने और गाने सुनने की सुविधा न मिल […]

नयी दिल्ली : अगर आप तेजस आैर शताब्दी जैसे प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने के शौक रखते हैं या फिर उसके आदी हैं, तो ध्यान रहे अगली बार आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, इन दोनों ट्रेनों में शायद आपको अगली दफा से विडियो गेम खेलने और गाने सुनने की सुविधा न मिल सके. जानते हैं इसकी वजह क्या है? इसका कारण यह है कि रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों के कोचों से एलसीडी स्क्रीन्स को हटाने का फैसला किया है.

मीडिया की खबरों में तेजस आैर शताब्दी ट्रेनों से इन सुविधाआें को रेलवे की तरफ से हटाये जाने के पीछे इसमें सफर करने वाले सवारियों को ही दोषी ठहरा रहे हैं. खबरों में कहा जा रहा है कि तेजस आैर शताब्दी से इन सुविधाआें को हटाने की वजह रेलवे की कोई आंतरिक नीति नहीं है, बल्कि यात्रियों की बदसलूकी है. यात्रियों की ओर से इन ट्रेनों में लगी एलसीडी स्क्रीनों को नुकसान पहुंचाये जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. इसके बाद रेलवे ने तेजस और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों से इन्हें हटाने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ेंः खुशखबरी! सस्ते में AC का मजा लेने के लिए रहें तैयार, तैयारी में जुट चुका है रेलवे

हाल ही में अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस में लगे अनुभूति कोचों में भी ऐसी एलसीडी स्क्रीन्स थीं, जिन्हें अब हटाने का फैसला लिया गया है. अक्सर रेलवे को एलसीडी स्क्रीन्स के वायर टूटे मिलते थे, स्क्रीन को नुकसान पहुंचाया जाता था या फिर पावर स्विच ही हटे मिलते थे. ऐसे में रेलवे ने अब यात्रियों से इस सुविधा को ही वापस लेने का फैसला किया है.

सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने अपने सभी जोन्स को इन स्क्रीन्स को हटाने का आदेश दिया है और इस पर काम भी शुरू हो गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह आदेश फरवरी में जारी किया गया था और जोनल रेलवेज की ओर से जल्दी ही इन डिवाइसेज को हटाने का काम शुरू होगा.

भले ही, रेलवे यात्रियों की बदसलूकी के चलते एलसीडी स्क्रीन्स को हटाने की तैयारी में है. वहीं, वह सभी ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने पर विचार कर रहा है. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि वाई-फाई की सुविधा सभी ट्रेनों में मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें