22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : कमजोर मांग की वजह से एक बार फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए भाव…!

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख व स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग की नरमी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये और टूटकर 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. यह पिछले एक माह का सबसे निचला स्तर है. चांदी भाव भी 150 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम […]

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख व स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग की नरमी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये और टूटकर 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. यह पिछले एक माह का सबसे निचला स्तर है. चांदी भाव भी 150 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

कारोबारियों के अनुसार हाजिर बाजार में स्थानीय खुदरा विक्रेताओं और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने का भाव गिरा. इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी कमजोर रुख से कीमतों पर दबाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों को अगले हफ्ते होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार है एवं डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग भी घटी है.

वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.64 फीसदी टूटकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी 0.85 फीसदी गिरकर 16.37 डॉलर प्रति औंस रही. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव में 200-200 रुपये की गिरावट देखी गयी. यह क्रमश: 31,250 रुपये और 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. कल सोना भाव 65 रुपये गिरा था.

हालांकि आठ ग्राम की प्रत्येक गिन्नी की कीमत 24,800 रुपये ही रही. चांदी तैयार के भाव में भी 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. यह 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हुई. साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव भी 210 रुपये टूटकर 38,560 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चांदी सिक्कों का भाव भी 1,000 रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से गिर गया. यह प्रति सैकड़ा 73,000 रुपये लिवाली और 74,000 रुपये बिकवाली पर स्थिर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें