अब 12,000 डाकघरों में मिलेगा Reliance बिग टीवी, बुकिंग के लिए देने होंगे बस 500 रुपये

नयी दिल्ली : डीटीएच (डाइरेक्ट टू होम) सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने महाराष्ट्र और गोवा में एचडी एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए 12,000 डाकघरों के साथ करार किया है. ‘बुकिंग’ के लिए 500 रुपये देने होंगे. कंपनी ने सोमवार को यह बात कही. कंपनी की आेर से जारी विज्ञप्ति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 5:59 PM

नयी दिल्ली : डीटीएच (डाइरेक्ट टू होम) सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने महाराष्ट्र और गोवा में एचडी एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए 12,000 डाकघरों के साथ करार किया है. ‘बुकिंग’ के लिए 500 रुपये देने होंगे. कंपनी ने सोमवार को यह बात कही. कंपनी की आेर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रभावी रूप से निशुल्क एचडी एईवीसी सेट टॉप बॉक्स. अब महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 भारतीय डॉकघरों के माध्यम से बुक किसे जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः पैसा वसूल! Reliance Big TV का धमाका, एक साल के लिए सभी चैनल फ्री, जल्दी करें

रिलायंस बिग टीवी ने हाल ही में 500 फ्री-टू-एयर चैनलों को पांच साल के लिए और भुगतान वाले चैनलों को एक साल के लिए मुफ्त दिखाने की पेशकश की थी. इसके अतिरिक्त एचडी एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स मुफ्त देने की पेशकश की भी थी. रिलांयस बिग टीवी के निदेशक विजेंदर सिंह ने कहा कि भारतीय डाक की पहुंच अतुलनीय है, जो अन्य साझेदारों के मुकाबले अधिक है. यह ग्राहकों को इस पेशकश को लेने में मदद मिलेगी. प्री- बुकिंग के वक्त आपको 499 रुपये देने होंगे, जबकि सेट टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट के लिए 1,500 रुपये देना होगा. ग्राहकों को यह पैसे रिचार्ज के रूप में वापस मिल जायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version