फैमिली के साथ विमान यात्रा पर स्पाइसजेट देगी छूट

नयी दिल्ली : इंडिगो की देखादेखी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने 4 या 4 से अधिक यात्रियों को घरेलू विमानों पर एक साथ यात्रा करने के लिए टिकटों पर 25 प्रतिशत तक छूट देने की आज घोषणा की. ‘फ्रेंड्स एंड फैमिली’ पेशकश के तहत 4 से 9 यात्री घरेलू मार्गों पर एक साथ यात्र कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 9:28 AM

नयी दिल्ली : इंडिगो की देखादेखी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने 4 या 4 से अधिक यात्रियों को घरेलू विमानों पर एक साथ यात्रा करने के लिए टिकटों पर 25 प्रतिशत तक छूट देने की आज घोषणा की.

‘फ्रेंड्स एंड फैमिली’ पेशकश के तहत 4 से 9 यात्री घरेलू मार्गों पर एक साथ यात्र कर सकते हैं और मूल किराए में 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, इस पेशकश के तहत प्रत्येक उडान में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध हैं. कंपनी ने एक बयान दिल्ली.मुंबई रुट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस रुट पर 4 यात्रियों के लिए 44,088 रुपये टिकट खर्च बैठता है, लेकिन एक साथ यात्रा करने पर उन्हें इस स्कीम के तहत 36,368 रपये भुगतान करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version