अब एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट के विमानों में भी मिली तकनीकी खराबी, जानें…!

मुंबई : विमानन क्षेत्र के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. जहां एक तरफ ए 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के त्रुटिपूर्ण इंजनों के चलते सस्ती विमान सेवा कंपनियों के 14 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगी हुई है, वहीं एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के विमानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 8:30 AM

मुंबई : विमानन क्षेत्र के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. जहां एक तरफ ए 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के त्रुटिपूर्ण इंजनों के चलते सस्ती विमान सेवा कंपनियों के 14 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगी हुई है, वहीं एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के विमानों में भी पिछले दो दिन में आठ तकनीकी खराबी के मामले सामने आये हैं.

सूत्रों के अनुसार शनिवार को मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले जेट एयरवेज के एक बी-737 विमान का पहिया खराब पाया गया और जब तक इसे ठीक नहीं कर लिया गया यह उड़ान नहीं भर सका. वहीं कंपनी की मुंबई से दोहा की उड़ान वापस लौट आयी क्योंकि उसके एयरबस ए-330 के दूसरे इंजन में कंपन महसूस किया गया.

वहीं मुंबई से ही चेन्नई की उड़ान भरने वाले विमान को भी तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा. इसी प्रकार कंपनी की 17 मार्च को उड़ान भरने वाली मुंबई-जयपुर उड़ान भी अपनी वापसी की यात्रा को अगले दिन पूरा कर पायी. सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट के पटना से हैदराबाद आये एक विमान के पहिए और ब्रेक में हैदराबाद हवाईअड्डे पर उतरने के बाद खराबी पायी गयी.

वहीं इसकी बेंगलुरु- हैदराबाद उड़ान के इंजन में कंपन और बेंगलुरु-दिल्ली की एक उड़ान में एयर कंडीशन में तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की गयी. हालांकि स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इंजन में कंपन की घटना से इनकार किया है और पहिए की समस्या को भी मामूली बताया जिसे थोड़ी ही देर में ठीक कर लिया गया.

इसके अलावा रविवार को एयर इंडिया के चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर और गुवाहाटी से इंफाल जाने वाले दो ए-321 विमानों में भी तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की गयी. हालांकि एयर इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है. इससे पहले इंडिगो और गोएयर के कुल 14 विमानों पर पीएंडडब्ल्यू के खराब इंजनों की वजह से उड़ान भरने से रोक लगी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version