15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें चौथाई फीसदी बढ़ायी, आर्थिक परिदृश्य को बताया मजबूत

वॉशिंगटन : अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नीतिगत बैठक में ब्याज दर को 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़ाकर 1.5 फीसदी से 1.75 फीसदी कर दिया है. हाल के महीनों में अमेरिका के आर्थिक परिदृश्य में आयी मजबूती को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. फेडरल रिजर्व बोर्ड के चेयरमैन जेरोम पावेल ने संवाददाताओं […]

वॉशिंगटन : अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नीतिगत बैठक में ब्याज दर को 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़ाकर 1.5 फीसदी से 1.75 फीसदी कर दिया है. हाल के महीनों में अमेरिका के आर्थिक परिदृश्य में आयी मजबूती को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. फेडरल रिजर्व बोर्ड के चेयरमैन जेरोम पावेल ने संवाददाताओं से कहा कि यह फैसला मौद्रिक नीति को वापस पटरी पर लाने के लिए चल रही प्रक्रिया में एक कदम है, जिसकी कोशिश पिछले कई सालों से चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दर अपरिवर्तित रखी

उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में औसतन 2,40,000 रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. इस तेजी के आगे भी जारी रहने की जरूरत है, ताकि नये लोग श्रमबल में शामिल हो सके. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर फरवरी में नीचे रहकर 4.1 फीसदी पर रही, जो कि सुधार के संकेत हैं. फेडरल को उम्मीद है कि नौकरियों के बाजार में आगे भी मजबूती बनी रहेगी. पावेल ने कहा कि वास्तव में, हाल के महीनों में आर्थिक परिदृश्य मजबूत हुआ है. कई कारकों ने इस परिदृश्य का समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय मौद्रिक नीति को वापस पटरी पर लाने की प्रक्रिया में एक और कदम है, क्योंकि आर्थिक विस्तार जारी है. यह प्रकिया दो साल से अधिक समय से जारी है. अगले कुछ वर्षों के नीतिगत फैसलों में हम मुद्रास्फीति को 2 फीसदी पर रखने का लक्ष्य को जारी रखेंगे और निरंतर आर्थिक विस्तार और मजबूत रोजगार बाजार को ध्यान में रखेंगे.

समिति का मानना है कि ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी इन लक्ष्यों को बढ़ावा देने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक ब्याज दर 2.1 फीसदी, 2019 के अंत तक 2.9 फीसदी और 2020 के अंत कर 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें