11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस कारोबारी ने आंध्र बैंक को लगाया 5,000 करोड़ का चूना, ED ने पासपोर्ट रद्द करने की मांग की

नयी दिल्ली : नीरव मोदी घोटाला मामला उजागर होने के बाद कई घोटालेबाज उद्योगपतियों की लाइन लग गयी है. अब इस फेहरिस्त में एक नये कारोबारी का नाम सामने आ रहा है. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने नितिन व चेतन संदेसरा नाम के कारोबारी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश […]

नयी दिल्ली : नीरव मोदी घोटाला मामला उजागर होने के बाद कई घोटालेबाज उद्योगपतियों की लाइन लग गयी है. अब इस फेहरिस्त में एक नये कारोबारी का नाम सामने आ रहा है. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने नितिन व चेतन संदेसरा नाम के कारोबारी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. ये दोनों अभियुक्तों ने आंध्र बैंक को करीब 5 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था. जिसके बाद से सीबीआई और बाद में ईडी ने केस दर्ज की गयी थी.

बता दें कि नितिन और चेतन संदेसरा उन 31 भगोड़ों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन पर आर्थिक अपराध का मामला दर्ज होने के बाद देश छोड़कर भाग गये. इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या (9000 करोड़), पीएनबी घोटाले के आरोपित नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (13,500 करोड़ रुपये) विनसम डायमंड्स के जतिन मेहता (6,100 करोड़ रुपये) पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी और आर्म्स डीलर संजय भंडारी जैसे बड़े नाम शामिल है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने 30 अगस्त, 2017 को नितिन व चेतन और उनकी कंपनियों के खिलाफ पहला केस दर्ज किया था. यह केस बैंकों से 5,383 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा था. जल्द ही ईडी ने भी आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. एक वरिष्ठ जांच अधिकारी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि संदेसरा समूह की कंपनियों ने कई और बैंकों को धोखा दिया था और उनका कुल बकाया 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है.
संसद में 31 भगोड़े कारोबारियों की सूची संसद में जारी की गयी थी. इनमें विजय माल्या, आशीष जोबपुत्रा , पुष्पेश कुमार वैद्य, संजय कालरा, वर्षा कालरा, आरती कालरा, सौमित जेना, विजय कुमार रेवाभाई पटेल, सुनिल रमेश रूपानी, सुरेन्द्र सिंह, अंगद सिंह, हरा साहिब सिंह, हरलीन कौर, आशीष जोबुनपुत्रा, जतिन मेहता चेतन जंयतीलाल संदेसारा, दीप्ति चेतन संदेसरा, नीतिन जयंती लाल संदेसरा, सभ्या सेठ, नीलेश पारेख, उमेश पारेख, हेमंत गांधी, ईश्वरभाई, एम जी चंद्रशेखर, चेरिया वन्नारकला, चेरिया वन्नारकाला सुदीर, नौशा कादीजनाथ और चेरिया विट्ठल सादिक शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें