पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पटरी पर, पर महंगाई काबू में नहीं: आईएमएफ
इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक सुधार कार्यक्रम व्यापक तौर पटरी पर बना रहा है, लेकिन बढती महंगाई चिंता का विषय है. आर्थिक सुधारों को लेकर आईएमएफ ने पिछले साल पाकिस्तान को 6.7 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज दिया था. पाकिस्तान के लिए आईएफएफ के मिशन प्रमुख ने कहा, […]
इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक सुधार कार्यक्रम व्यापक तौर पटरी पर बना रहा है, लेकिन बढती महंगाई चिंता का विषय है.
आर्थिक सुधारों को लेकर आईएमएफ ने पिछले साल पाकिस्तान को 6.7 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज दिया था. पाकिस्तान के लिए आईएफएफ के मिशन प्रमुख ने कहा, ‘‘आईएमएफ पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं निवेश एवं विकास को बढाने की दिशा में हुई प्रगति से उत्साहित है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.