LCD और LED टेलीविजनों के घट सकते हैं दाम, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : अपने घरों में एलईडी और एलसीडी टेलीविजन लगाने के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि इन टेलीविजन सेटों की कीमतों में जल्द ही कमी होने वाली है. इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार ने एलसीडी और एलईडी टेलीविजन पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले‘ओपन सेल’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 3:52 PM

नयी दिल्ली : अपने घरों में एलईडी और एलसीडी टेलीविजन लगाने के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि इन टेलीविजन सेटों की कीमतों में जल्द ही कमी होने वाली है. इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार ने एलसीडी और एलईडी टेलीविजन पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले‘ओपन सेल’ के आयात पर सीमा शुल्क घटाकर आधा कर दिया है. इसके बाद इन कलपुर्जो के आयात पर सीमा शुल्क की दर घटकर पांच फीसदी रह गयी है. इस पहल का मकसद इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें : जीएसटी इंपैक्टः टेलीविजन की कीमत बढ़ाने वाली पहली कंपनी बन गयी एलजी, पढ़ें दाम में कितना किया इजाफा

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की यहां जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (एलसीडी) और लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) टीवी पैनल के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल (15.6” और इससे अधिक) पर अब 5 फीसदी की दर से सीमा शुल्क लगेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार का यह कदम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है. इससे पहले सरकार ने बजट में एलसीडी, एलईडी टीवी पैनल के आयात पर सीमा शुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था.

डेलायट इंडिया के वरिष्ठ निदेशक एमएस मणि ने कहा कि एलसीडी के विनिर्माण में काम आने वाले ओपन सेल पर पांच फीसदी का सीमा शुल्क अध्याय 8529 में अंकित दूसरी वस्तुओं पर लागू आयात शुल्क से कम है. इस लिहाज से यह निश्चित ही इस तरह के टीवी पैनल के देश में विनिर्माण को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि इस अध्याय में अंकित दूसरे कलपुर्जों के आयात पर सीमा शुल्क की दर या तो 7.5 फीसदी है अथवा 10 फीसदी है.

ई एंड वाई के भागीदार अभिषेक जैन ने कहा कि एलसीडी और एलईडी पैनल के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल के आयात पर सीमा शुल्क को 10 से घटाकर 5 फीसदी कर दिये जाने से इस तरह के टीवी पैनल के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version