म्यूचुअल फंड में निवेश और सस्ता होगा, फीस में छूट देने का फैसला

नयी दिल्ली : बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) म्यूचुअल फंड द्वारालिये जाने वाले अतिरिक्तखर्च में0.15 प्रतिशत की कटौती पर विचार कर रहा है। निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह प्रस्ताव म्यूचुअल फंड के बारे में सेबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 4:21 PM

नयी दिल्ली : बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) म्यूचुअल फंड द्वारालिये जाने वाले अतिरिक्तखर्च में0.15 प्रतिशत की कटौती पर विचार कर रहा है। निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह प्रस्ताव म्यूचुअल फंड के बारे में सेबी द्वारा किये गये आंतरिक अध्ययन पर आधारित है.

इस प्रस्ताव पर सेबी के निदेशक मंडल की इस सप्ताह होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार हर तरह कीम्यूचुअल फंड योजनाओं का अतिरिक्त शुल्क 0.20 प्रतिशत से घटाकर0.05 प्रतिशत किया जाएगा. इसकी हर दो साल में समीक्षा की जाएगी। सेबी नेम्यूचुअल फंड को संपत्ति प्रबंधन पर 0.20 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त शुल्क लगाने की स्वीकृति 2012 में दी थी.
सेबी म्यूचुअल फंड फ से संबंधित दी जाने वाली जानकारियों का निवेशकों के लिए सहज इलेक्ट्रॉनिक रूप में भी उपलब्ध कराने के लिए नियामकीय रूपरेखा में बदलाव पर विचार कर रहा है. इसके तहत म्युचूअल फंड को अपनी वेबसाइट पर सभी योजनाओं में उपभोक्ताओं से वसूले गये कुल खर्च शुल्क की जानकारी रोजाना देनी होगी. इसके अलावा उन्हें शुद्ध संपत्ति मूल्य की जानकारी निवेशकों को एसएमएस के माध्यम से भी देनी होगी. फिलहाल 42म्यूचुअल फंड कंपनियां 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version