14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक ने हफ्तेभर में 33% फायदा देकर निवेशकों को किया मालामाल

कोलकाता के बंधन बैंक के शेयर्स मंगलवार 27 मार्च को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गये. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बंधन बैंक का शेयर 33प्रतिशत प्रीमियम के साथ 499 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुआ. बंधन बैंक ने 375 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस रखा था. वहीं बीएसई पर स्टॉक 29.33 प्रतिशत […]

कोलकाता के बंधन बैंक के शेयर्स मंगलवार 27 मार्च को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गये. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बंधन बैंक का शेयर 33प्रतिशत प्रीमियम के साथ 499 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुआ.

बंधन बैंक ने 375 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस रखा था. वहीं बीएसई पर स्टॉक 29.33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 485 रुपये पर लिस्ट हुआ. शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 494.80 के हाई पर पहुंचा. बंधन बैंक ने मार्केट से 4473 करोड़ रुपये जुटाये हैं.

बैंक के 4473के करोड़ आइपीओ की नीलामी प्रक्रिया पिछले सप्ताह खत्म हुई, जिसे 14.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इश्यू प्राइस पर इसके आइपीओ की कीमत वित्त वर्ष 2017 की अडजस्टेड बुक वैल्यु के 10.2 गुना, जबकि वित्त वर्ष 2018 के 9 महीनों की एबीवी के 8.6 गुना थी.

जानें बंधन बैंक को

बंधन बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसका उद्देश्य उन लोगों तक पहुंच बनाना है जिन्हें अब तक मुख्यधारा के बैंकों ने तवज्जो नहीं दी है. 23 दिसंबर 2014 को स्थापित बंधन बैंक ने 23 अगस्त 2015 को कामकाज शुरू किया.

लिमिटेड बैंकिंग और फाइनैंशियल कंपनी, बंधन बैंक की शुरुआत माइक्रो फाइनैंस कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे लगभग 3 साल पहले बैंकिंग लाइसेंस मिला है.
दिसंबर 2017 तक देशभर में बैंक की कुल 887 शाखाएं हैं.

बैंक की ज्यादा शाखाएं उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में हैं. पश्चिम बंगाल, असम और बिहार में कंपनी की कुल 56 प्रतिशत से ज्यादा शाखाएं हैं.

बैंक का मुख्य फोकस माइक्रो फाइनैंसिंग, यानी छोटे-छोटे लोन देने के बिजनेस में है. लोन में 88 प्रतिशत हिस्सा माइक्रो लोन का ही है. इस बैंक के 21.3 लाख ग्राहकों में लगभग दो तिहाई महिलाएं हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें