SBI ने दी डॉक्टरों को सौगात, पेश किया स्पेशल क्रेडिट कार्ड
नयी दिल्ली : एसबीआई कार्ड ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ भागीदारी में विशेष रूप से चिकित्सकों के लिए डॉक्टर्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड पेश किया है. इसमें चिकित्सकों को पेशे से संबंधित जोखिमों और देनदारियों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर का संरक्षण भी मिलेगा. कंपनी ने आज इस कार्ड को पेश […]
नयी दिल्ली : एसबीआई कार्ड ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ भागीदारी में विशेष रूप से चिकित्सकों के लिए डॉक्टर्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड पेश किया है.
इसमें चिकित्सकों को पेशे से संबंधित जोखिमों और देनदारियों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर का संरक्षण भी मिलेगा. कंपनी ने आज इस कार्ड को पेश करते हुए कहा, इस उत्पाद को आईएमए के साथ सहयोग में तैयार किया गया है.
कार्ड को तैयार करते समय चिकित्सकों की जरूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखा गया है. इस मौके पर एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि कार्ड में उद्योग के पहले पेशेवर सुरक्षा बीमा कवर फीचर को शामिल किया गया है.
साथ ही निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों के लाभ के लिए चिकित्सा आपूर्ति खरीद के लिए लाभ का भी प्रावधान किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.