17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेटा चोरी मामला : फेसबुक-कैंब्रिज एनालिटिका के जवाब के बाद होगी कार्रवाई

नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने डेटा चोरी मामले में फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों का जवाब आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा. प्रसाद ने कहा कि जहां तक व्यक्तिगत सूचनाओं की हिफाजत […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने डेटा चोरी मामले में फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों का जवाब आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा. प्रसाद ने कहा कि जहां तक व्यक्तिगत सूचनाओं की हिफाजत की बात है, तो हम इस पर काफी कठोर हैं. दोनों कंपनियों को सरकार नोटिस भेज चुकी है. हमें उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए. हम उनके जवाब के बाद कदम उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें : सरकार ने डेटा चोरी मामले में फेसबुक को नोटिस जारी किया, 7 तक मांगा जवाब

आईटी मंत्रालय ने शुरुआती चेतावनी के बाद उपभोक्ताओं के बारे में निजी सूचनाएं लीक होने के मामले में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को बुधवार को नोटिस जारी किया था और पूछा था कि लोगों की व्यक्तिगत जानकारियों की सुरक्षा तथा उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं. मंत्रालय ने फेसबुक से पांच सवाल पूछे. उसने पूछा कि क्या भारतीय मतदाताओं और उपभोक्ताओं की जानकारियां कैंब्रिज एनालिटिका या किसी भी अन्य कंपनी के साथ किसी भी तरीके से साझा की गयी हैं. फेसबुक को विस्तृत प्रतिक्रिया के लिए सात अप्रैल तक का समय दिया गया है.

फेसबुक को भेजे पत्र में कहा गया है कि उपयोक्ताओं की संख्या के लिहाज से उसकी भारत में सर्वाधिक उपस्थिति है. इतने बड़े डेटाबेस की गोपनीयता तथा सुरक्षा एवं किसी तीसरे पक्ष द्वारा इसका दुरुपयोग रोकने के लिए उठाये गये कदमों की भी जानकारी मांगी गयी है. कैंब्रिज एनालिटिका को भी पहले इसी तरह का पत्र भेजा जा चुका है. फेसबुक उपभोक्ताओं की जानकारियों का इस्तेमाल कर चुनावों को प्रभावित करने की मीडिया रिपोर्टों के बाद कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस दिया गया.

प्रसाद ने कहा कि ब्रिटेन की एक संसदीय समिति मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि समिति के एक सदस्य की टिप्पणी पर वह कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. ब्रिटेन की एक संसदीय समिति जांच कर रही है और उसके एक सदस्य ने इस बारे में टिप्पणी की है. इसलिए मुझे उस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए. यदि समिति कोई रिपोर्ट भेजती है, तब हम उस पर विचार कर सकते हैं.

फेसबुक के उपभोक्ताओं की जानकारियां चोरी होने को लेकर पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया कंपनी को वैश्विक स्तर पर नाराजगी का सामना करना पड़ा है. इस कारण फेसबुक को माफी भी मांगनी पड़ी है. क्रैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने पांच करोड़ फेसबुक उपभोक्ताओं की जानकारियों का इस्तेमाल कर कई देशों में चुनावों को प्रभावित किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें