IMF ने कहा – भारत के लिए बेरोजगारी बड़ी चुनौती, लेकिन सरकारी कदम सकारात्मक

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बेरोजगारी को भारत के लिए प्रमुख चुनौती करार देते हुए विश्वास जताया है कि देश में बीते कुछ वर्षों में किये जा रहे सुधारों का परिणाम नये रोजगारों के रूप में मिलेगा. मुद्राकोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने यहां संवाददाताओं से कहा, स्पष्ट रूप से भारत के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 2:58 PM

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बेरोजगारी को भारत के लिए प्रमुख चुनौती करार देते हुए विश्वास जताया है कि देश में बीते कुछ वर्षों में किये जा रहे सुधारों का परिणाम नये रोजगारों के रूप में मिलेगा.

मुद्राकोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने यहां संवाददाताओं से कहा, स्पष्ट रूप से भारत के लिए रोजगार चाहने वालों विशेषकर युवाओं को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराना चुनौती है.

लेकिन भारत ने जो कदम उठाये हैं और जो सुधार किये हैं, उनसे रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने कह कि हाल ही के समय में भारत तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है. राइस ने कहा कि इससे गरीबी घटी है और जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version