नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने अपनी आधार दर व मानक प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 0.45 फीसदी या 45 आधार अंक की कटौती की है. इससे बैंक के कर्जदारों की ईएमआई में कमी आयेगी. बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बताया है कि बैंक की संपत्ति जवाबदेही प्रबंधन समिति ने आधार दर और बीपीएलआर में 45 आधार अंकों की कटौती का निर्णय किया है.
इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद बैंक की ऑल बैंक शक्ति योजना की शुरुआत
शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बैंक ने बताया है कि बीपीएलआर में कटौती के साथ ही बैंक की आधार दर अब 9.60 फीसदी से कम होकर 9.15 फीसदी तथा बीपीएलआर 13.85 फीसदी से कम होकर13.40 फीसदी पर आ गयी है. बैंक ने कहा कि संशोधित दरें दो अप्रैल से प्रभावी होंगी.
इसके पहले, सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने पिछले साल जून में अपनी मार्जिनल कॉस्ट आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 0.15 फीसदी तक की कटौती की थी. उस समय बैंक की एक वर्षीय एमसीएलआर अब 0.10 फीसदी घटकर 8.50 फीसदी पर आ गयी थी, जबकि एक महीने, तीन महीने और छह माह की अवधि के लिए ये दरें 0.15 फीसदी घटकर क्रमश: 8.10 और 8.30 फीसदी के स्तर पर आ गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.