सोना का भाव गिरेगा 25 हजार तक आने की संभावना

नयी दिल्लीः एसोचैम के अनुसार सोने की कीमत में भारी गिरावट आ सकती है. सोने की कीमत पच्चीस हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ जाने की संभावना है. सोने में गिरावट का कारण निवेश में सोने की चमक कम होना बताया जा रहा है. एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

नयी दिल्लीः एसोचैम के अनुसार सोने की कीमत में भारी गिरावट आ सकती है. सोने की कीमत पच्चीस हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ जाने की संभावना है. सोने में गिरावट का कारण निवेश में सोने की चमक कम होना बताया जा रहा है.

एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 महीने में सोने के वर्तमान मूल्य में करीब दो हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आ सकती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमत 25 हजार रुपये प्रति दस ग्राम आने पर इसकी मांग बढ़ जाएगी, क्योंकि इसकी खरीदारी बढ़ जाएगी.देश में महंगाई बढ़ने के कारण लोग अन्य श्रेत्रों में निवेश नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन सोने के प्रति लोगों की चाह अब भी बनी हुई है जिससे इसकी कीमतों में तेजी आ रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version