19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वित्त वर्ष में शेयर बाजारों की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा

मुंबई: शेयर बाजारों में नये वित्त वर्ष के कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रही. 2018-19 के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों की अगुवाई में सेंसेक्स 287 अंक की लंबी छलांग लगा गया. निफ्टी भी 10,200 अंक के पार बंद हुआ. शेयर बाजार पिछले सप्ताह लंबी छुट्टियों […]

मुंबई: शेयर बाजारों में नये वित्त वर्ष के कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रही. 2018-19 के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों की अगुवाई में सेंसेक्स 287 अंक की लंबी छलांग लगा गया. निफ्टी भी 10,200 अंक के पार बंद हुआ.

शेयर बाजार पिछले सप्ताह लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को खुले. पिछले सप्ताह गुरुवार को महावीर जयंती तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर बाजार बंद थे. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा अप्रैल डेरिवेटिव शृंखला की सकारात्मक शुरुआत से भी बाजार धारणा को बल मिला. वाहन कंपनियों के मार्च महीने के उम्मीद से बेहतर बिक्री आंकड़ों से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. हालांकि, अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख रहा. यूरोपीय बाजारों में ईस्टर के मौके पर अवकाश था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद 33,000 अंक के स्तर को पार कर 33,289.34 अंक तक गया. अंत में यह 286.68 अंक या 0.87 प्रतिशत के लाभ से 33,255.36 अंक पर बंद हुआ. बीते वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 205.71 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.10 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,211.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,220.10 से 10,127.75 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें