सरकार के इस कदम से महंगे हो जायेंगे स्मार्टफोन, जानें
नयी दिल्ली : सरकार ने स्मार्टफोनों के कुछ महत्वपूर्ण कलपुर्जों पर आज 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया. सरकार ने यह कदम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उठाया है. इसके तहत कैमरा मोड्यूल, मोबाइल फोन कनेक्टर व प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली जैसे तीन प्रमुख कलपुर्जों पर आयात शुल्क लगाया गया है. इससे पहले […]
नयी दिल्ली : सरकार ने स्मार्टफोनों के कुछ महत्वपूर्ण कलपुर्जों पर आज 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया. सरकार ने यह कदम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उठाया है.
इसके तहत कैमरा मोड्यूल, मोबाइल फोन कनेक्टर व प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली जैसे तीन प्रमुख कलपुर्जों पर आयात शुल्क लगाया गया है. इससे पहले 2018-19 के बजट में सरकार ने मोबाइल फोनों पर सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.
वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने इस बारे में अधिसूचना को लोकसभा में पेश किया. इसके तहत उक्त कलपुर्जों पर 10 प्रतिशत मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) लगाने का प्रस्ताव है.
इन तीन कलपुर्जों पर इस समय कोई आयात शुल्क नहीं लगता है. एक अन्य अधिसूचना में राजस्व विभाग ने मोबाइल फोन सहित टेलीफोन से जुड़े प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर आयात शुल्क को शून्य से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.