21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव चंद्रशेखर ने दिया अर्नब की अगुवाई वाले रिपब्लिक टीवी के बोर्ड से इस्तीफा

बेंगलुरु :उद्यमी और निवेशक राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को एआरजी आउटलायर एशियानेट न्यूज प्राइवेट लि. के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. यह कंपनी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी का परिचालन करती है. चंद्रशेखर हाल में भाजपा में शामिल हो गये हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है. एक […]

बेंगलुरु :उद्यमी और निवेशक राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को एआरजी आउटलायर एशियानेट न्यूज प्राइवेट लि. के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. यह कंपनी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी का परिचालन करती है. चंद्रशेखर हाल में भाजपा में शामिल हो गये हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है.

एक बयान में चंद्रशेखर ने कहा, ‘मैंने एआरजी आउटलायर एशियानेट न्यूज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से 31 मार्च, 2018 को इस्तीफा दे दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हाल में भाजपा में शामिल हुआ हूं. साथ ही मुझे भाजपा सांसद भी चुना गया हैं. इस वजह से मैंने यह फैसला लिया है.’

चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने रिपब्लिक टीवी ब्रांड और टीम के बेहतर हित में यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि अब मैं भाजपा का सदस्य हूं, मेरा मानना है कि रिपब्लिक टीवी ब्रांड और टीम के बेहतर हित में बोर्ड से हटना जरूरी है.’ चंद्रशेखर ने कहा कि वह कई सफल ब्रांडों और कंपनियों में निवेश कर चुके हैं. लेकिन रिपब्लिक में मीडिया टेक निवेश उनके लिए सबसे ऊपर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें