Good News : Airtel फ्री दे रहा है 1000 जीबी हाई स्‍पीड डेटा, ऐसे कर सकते हैं Activate

नयी दिल्‍ली : टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को 1000 जीबी तक फ्री डाटा दे रहा है. यह ऑफर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए होगा. एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स एक हजार जीबी तक फ्री डाटा पा सकते हैं. Airtel Big Byte Offer के तहत ग्राहकों को 1000 जीबी तक हाईस्पीड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 10:50 PM

नयी दिल्‍ली : टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को 1000 जीबी तक फ्री डाटा दे रहा है. यह ऑफर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए होगा. एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स एक हजार जीबी तक फ्री डाटा पा सकते हैं. Airtel Big Byte Offer के तहत ग्राहकों को 1000 जीबी तक हाईस्पीड इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि एयरटेल ने पिछले साल मई में इस ऑफर को पेश किया था. इसकी वैलिडिटी 31 मार्च 2018 थी, जिसे अब कंपनी ने बढ़ाकर अक्‍टूबर 2018 कर दिया है. मुंबई में एयरटेल अपने ग्राहकों को पांच सौ से लेकर हजार जीबी तक एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है.

ब्रॉडबैंड के लिए प्लान्स की शुरुआत 699 रुपये से होती है जो 1799 रुपये तक जाती है. वहीं, इसी तरह दिल्ली में एयरटेल के प्लान्स 899 रुपये से शुरू होकर 1299 रुपये तक जाते हैं. इसमें यूजर्स को 40 एमबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्‍पीड मिलती है.

ऐसे मिलेगा 1,000 जीबी डेटा

जून या फिर जून 2017 के बाद एयरटेल की डीएसएल सेवा को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स Airtel Big Byte Offer के लिए मान्य होंगे.

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को airtel.in/broadband पेज पर जाना होगा.

इसके बाद अपने प्लान को चुने, सिटी, नाम और कॉन्टेक्ट नंबर सेलेक्ट करें.

कंपनी के हेल्पडेस्क को कॉल करके भी इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. प्रक्रिया पूरी हो जाने के सात दिन के बाद कस्टमर्स को एडिशनल डेटा मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version