ट्रंप ने ट्वीट के जरिये अमेजन पर साधा निशाना, शेयर बाजारों में दिख रहा नरमी का असर

मुंबर्इ : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आेर से ट्वीट कर अमेजन पर निशाना साधने आैर चीन की आेर से 128 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाये जाने का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में निचले स्तरों से थोड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 10:07 AM

मुंबर्इ : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आेर से ट्वीट कर अमेजन पर निशाना साधने आैर चीन की आेर से 128 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाये जाने का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,181.85 तक लुढ़क गया, जबकि सेंसेक्स ने 33,158.6 तक गोता लगाया. हालांकि, इस समय निफ्टी 10,220 के ऊपर है, जबकि सेंसेक्स 33,300 के पार निकल गया है.

इसे भी पढ़ेंः बाजार में नरमी, सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 26,228 पर बंद

अमेरिकी बाजार में आयी गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई बाजार की शुरुआत भी लाल निशान में हुई. सुबह करीब 8:30 बजे जापान का प्रमुख सूचकांक निक्केई 0.85 फीसदी की गिरावट 21,204 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, हैंगसैंग 307 अंक टूटकर 29786 के स्तर पर और शंघाई 41 अंक की गिरावट के साथ 3121 के स्तर पर है. ताइवान का इंडेक्स 15 अंक लुढ़कर 2429 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

एशियार्इ बाजारों में अमेरिकी बाजार में इस भारी गिरावट का सबसे बड़ा असर देखने को मिल रहा है. इसके पीछे दो बड़ी वजह थीं. पहली यह कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेजन को लेकर किये गये ट्वीट, जिसमें यह कहा गया है कि अमेजन अमेरिका के डाक विभाग का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद अमेजन पर किसी कड़ी कार्रवाई की आशंका गहरा गयी और अमेजन समेत तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियों के स्टॉक टूट गये. अमेजन का शेयर 2.3 फीसदी टूट गया.

वहीं, फेसबुक 2.8 फीसदी, नेटफ्लिक 5 फीसदी और एल्फावेट का शेयर 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, अमेरिकी की ओर से लगाये गये इम्पोर्ट टैरिफ के पलटवार में चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले 124 उत्पादों टैक्स लगा दिया. इन दो वजहों से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिले. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे.

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 50 सूचकांक में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.3 फीसदी चढ़ा है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 33,298 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 11 अंक की बढ़त के साथ 10,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version