शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा, बैंक के शेयरों में लाभ

मुंबई : शेयर बाजारों में मंगलवारको लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही के बांड नुकसान के प्रावधान को आगे अगली चार तिमाहियों तक ले जाने की अनुमति दे दी है. इससे बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 6:06 PM

मुंबई : शेयर बाजारों में मंगलवारको लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही के बांड नुकसान के प्रावधान को आगे अगली चार तिमाहियों तक ले जाने की अनुमति दे दी है. इससे बैंक शेयर में तेजी आयी.

सेंसेक्स 115.27 अंक और निफ्टी 33.20 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बैंकों के अलावा वाहन, पीएसयू और बिजली कंपनियों के शेयरों में भी लाभ रहा. हालांकि, वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख था. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव की वजह से यहां बाजार सीमित दायरे में ऊपर नीचे हुआ. बैंकों को बांड नुकसान के लिए प्रावधान को आगे की तिमाहियों में करने की अनुमति दी है, जिससे बैंक शेयरों में लाभ रहा.’ नायर ने कहा कि निवेशकों की निगाह अब कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों तथा केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति पर है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 33,153.83 अंक के निचले स्तर तक आया. हालांकि, बाद में सेंसेक्स ने अपने नुकसान की भरपाई की और अंत में यह 115.27 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,370.63 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 33,402.94 अंक के उच्चस्तर तक भी गया. नये वित्त वर्ष के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 286.68 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लिवाली और बिकवाली के बीच 33.20 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,245 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,171.05 से 10,255.35 अंक के दायरे में रहा.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 413.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 689.75 करोड़ की बिकवाली की. बैंक आॅफ इंडिया का शेयर 3.11 प्रतिशत चढ़ गया. सिंडिकेट बैंक 2.75 प्रतिशत, बैंक आॅफ बड़ौदा 2.29 प्रतिशत, इंडियन बैंक 2.44 प्रतिशत, यूको बैंक 1.60 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.60 प्रतिशत तथा बैंक आॅफ महाराष्ट्र 1.82 प्रतिशत चढ़ा. अन्य कंपनियों में पावर ग्रिड 1.93 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.83 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.34 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.68 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.64 प्रतिशत तथा सनफार्मा 0.48 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए. अन्य बैंक मसलन यस बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक के शेयर भी 2.11 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए.

वहीं, दूसरी ओर विप्रो 2.02 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.28 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.86 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.74 प्रतिशत, बजाज आॅटो 0.60 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.47 प्रतिशत तथा एलएंडटी 0.46 प्रतिशत नीचे आया. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में बिजली 1.57 प्रतिशत, बुनियादी ढांचा 1.17 प्रतिशत, पीएसयू 1.11 प्रतिशत, बैंकेक्स 1.08 प्रतिशत, वाहन 0.85 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा 0.67 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.62 प्रतिशत, धातु 0.49 प्रतिशत तथा रीयल्टी 0.48 प्रतिशत के लाभ में रहे. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.45 प्रतिशत तथा शांगहाए कम्पोजिट 0.84 प्रतिशत नीचे आया. हांगकांग का हैंग सेंग 0.29 प्रतिशत चढ़ गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version