अब पानी से चार्ज होगा लैपटॉप

क्या आप मान सकते हैं कि लैपटॉप भी पानी से चार्ज हो सकता. प्लांटबुक एक ऐसा नोटबुक कांसेप्ट है जो पानी की मदद से चार्ज होता है. इस कांसेप्ट को बांस के पेड़ से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है. जिस तरह से बांस के पेड़ जमीन से पानी सोख कर ऊर्जा बनाते हैं, उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 10:08 AM

क्या आप मान सकते हैं कि लैपटॉप भी पानी से चार्ज हो सकता. प्लांटबुक एक ऐसा नोटबुक कांसेप्ट है जो पानी की मदद से चार्ज होता है. इस कांसेप्ट को बांस के पेड़ से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है. जिस तरह से बांस के पेड़ जमीन से पानी सोख कर ऊर्जा बनाते हैं, उसी तरह प्लांटबुक भी पानी से ऊर्जा जमा करेगा.

प्लांट नोटबुक को बनानेवालों के अनुसार इसमें एक वॉटर टैंक दिया गया है जिससे नोटबुक हमेशा पानी सोखता रहेगा. इसके ऊपर एक सिलिकॉन से बनी एक स्ट्रिप लगी हुई है. साथ ही इसमें एक एलइडी लाइट भी लगी हुई है जो प्लांटबुक की पॉवर को इंडीकेट करता है. एलइडी लाइट की मदद से यूजर को प्लांटबुक की बैटरी बैकअप और पॉवर के बारे में जानकारी मिलती रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version