नयी दिल्ली : सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने आज कहा कि उसने मार्च महीने में 40 लाख से अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं.
कंपनी ने बयान में कहा, बीएसएनएल ने मार्च 2018 के दौरान उपभोक्ताओं को जोड़ने में लंबी छलांग लगा कर 40 लाख से अधिक नये उपभोक्ता जोड़े हैं.
इस दौरान बीएसएनएल ने एमएनपी के जरिये भी 12 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं. कंपनी ने आकर्षक योजनाओं, ऑफरों, मूल्यवर्धित सेवाओं, नेटवर्क में सुधार आदि को इसकी वजह बताया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.