नयी एक्टिवा 125 सीसी लॉन्‍च

नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआइ) ने नया आटोमेटिक स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया.नयी एक्टिवा को पेश करते हुये कंपनी के उप महाप्रबंधक (बिक्री-उत्तरी क्षेत्र) शरद प्रधान ने कहा, एचएमएसआइ अपने टिकाऊपन, विश्वसनीयता और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है. कंपनी नयी एक्टिवा के साथ इस क्षेत्र में अपना शीर्ष स्थान बनाये रखना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 1:08 PM

नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआइ) ने नया आटोमेटिक स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया.नयी एक्टिवा को पेश करते हुये कंपनी के उप महाप्रबंधक (बिक्री-उत्तरी क्षेत्र) शरद प्रधान ने कहा, एचएमएसआइ अपने टिकाऊपन, विश्वसनीयता और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है.

कंपनी नयी एक्टिवा के साथ इस क्षेत्र में अपना शीर्ष स्थान बनाये रखना चाहती है. नयी एक्टिवा में शक्ति, माइलेज और आराम का विशिष्ट मिश्रण है. नयी एक्टिवा 125 अब दो संस्करणों स्टैंडर्ड एवं डीलक्स में मौजूद है. कंपनी ने दिल्ली शो-रुम में इसकी कीमत 52,447 रुपये रखी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version