21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेजुले वैश्विक रुख में घरेलू शेयर बाजारों की सुस्त शुरुआत

मुंबर्इ : मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. बाजार खुलने के साथ बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 40 अंक की मामूली बढ़त देखी गयी. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 33411 के स्तर पर और निफ्टी मामूली 10 अंक बढ़कर 10260 के स्तर पर कारोबार कर […]

मुंबर्इ : मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. बाजार खुलने के साथ बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 40 अंक की मामूली बढ़त देखी गयी. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 33411 के स्तर पर और निफ्टी मामूली 10 अंक बढ़कर 10260 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी में मिडकैप आैर स्माॅलकैप सूचकांक आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, ऑटो और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे

एशियाई बाजारों में मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. जापान का निक्केई 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 21293 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 3161 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 30157 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 2420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले दिनों अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं.

बाजार में वित्तीय सेवा और धातु क्षेत्र को छोड़ सभी सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो शेयर्स (1.45 फीसदी) में देखने को मिल रही है. एफएमसीजी (0.22 फीसदी), आईटी (0.04 फीसदी), फार्मा (0.40 फीसदी) और रियल्टी (0.79 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है.

निफ्टी के 26 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 24 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स, मारुति, विप्रो और रिलायंस के शेयर्स में है. वहीं, हिंदपेट्रो, यूपीएल, हिंडाल्को, कोल इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर्स में गिरावट का रुख बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें