अपना टाइटेनियम हेक्जा स्मार्टफोन अब अमेजन पर पेश करेगी कार्बन

नयी दिल्ली: कार्बन मोबाइल्स तथा वैश्विक आनलाइन खुदरा व्यापार कंपनी अमेजन ने एक समझौता किया है. इसके तहत घरेलू मोबाइल कंपनी कार्बन अपना टाइटेनियम हेक्जा स्मार्टफोन विशेष रुप से अमेजन डाट इन पर पेश करेगी. कार्बन मोबाइल्स के आज जारी एक बयान के अनुसार इस फोन के लिए अग्रिम बुकिंग मंगलवार से चालू हो जाएगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 3:41 PM

नयी दिल्ली: कार्बन मोबाइल्स तथा वैश्विक आनलाइन खुदरा व्यापार कंपनी अमेजन ने एक समझौता किया है. इसके तहत घरेलू मोबाइल कंपनी कार्बन अपना टाइटेनियम हेक्जा स्मार्टफोन विशेष रुप से अमेजन डाट इन पर पेश करेगी.

कार्बन मोबाइल्स के आज जारी एक बयान के अनुसार इस फोन के लिए अग्रिम बुकिंग मंगलवार से चालू हो जाएगी. इस गठजोड के तहत कंपनी के भावी स्मार्टफोन में अमेजन के एप्लीकेशन शामिल होगे. इसकी शुरआत टाइटेनियम हेक्जा से होगी जिसकी कीमत 16990 रपये है.

कंपनी का नया मोबाइल एंड्रायड किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. कार्बन मोबाइल के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने एक बयान में कहा, ‘कार्बन स्मार्ट रेंज के हमारे स्मार्ट फोन पर एमेजन एप के जुडने से ग्राहकों के लिए बाजार करने का तरीका ही बदल जाएगा. इससे वे इससे जब चाहें, जहां से चाहें, अपनी उंगलियों की नोक से खरीदारी कर सकेंगे. ’ यह हैंडसेट एंड्राइड किटकैट आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित है. आमेजन इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट अमित अग्रवाल ने कहा,‘ हम कार्बरन के साथ भागीदारी करके बहुत उत्साहित हैं.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version