अब आप टेलीविजन पर नहीं देख सकेंगे वोडाफोन का ”छोटे कुत्ताें” वाला विज्ञापन, जानिये क्यों…?
नयी दिल्ली : अब आप शायद टेलीविजन चैनलों पर वोडाफोन के प्रचार के लिए प्रसारित किया जाने वाला ‘छोटे कुत्ताें’ का विज्ञापन नहीं देख सकेंगे. इसका कारण यह है कि जानवरों के अधिकार की बात करने वाला अंतरराष्ट्रीय संगठन पेटा ने इस विज्ञापन के प्रसारण पर एेतराज जाहिर किया है. पशु अधिकार संगठन ‘पेटा’ ने […]
नयी दिल्ली : अब आप शायद टेलीविजन चैनलों पर वोडाफोन के प्रचार के लिए प्रसारित किया जाने वाला ‘छोटे कुत्ताें’ का विज्ञापन नहीं देख सकेंगे. इसका कारण यह है कि जानवरों के अधिकार की बात करने वाला अंतरराष्ट्रीय संगठन पेटा ने इस विज्ञापन के प्रसारण पर एेतराज जाहिर किया है. पशु अधिकार संगठन ‘पेटा’ ने बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन से अपील की है कि वह अपने विज्ञापन में छोटे कुत्तों का इस्तेमाल नहीं करे, क्योंकि क्यूटनेस की अवधारणा में सही साबित होने के लिए इन्हें शारीरिक रूप से तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ेंः Vodafone लाया 33 रुपये में अनलिमिटेड 4G डाटा, जानें ऑफर डीटेल्स
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) भारत ने दावा किया कि वोडाफोन ने भारत में इस नस्ल के कुत्ते का प्रचार किया और भारत में पालतू पशुओं को रखने वाले स्टोर मालिक इस कदर धन कमाने के चक्कर में आ जाते हैं कि वह मादा को तब तक बच्चे पैदा करने को मजबूत करते हैं, जब तक उसका शरीर खत्म न हो जाये. सोमवार को कंपनी को भेजे गये एक पत्र में पेटा ने मांग की है कि वोडाफोन अपने विज्ञापन में छोटे कुत्तों या किसी भी अन्य जानवर का इस्तेमाल बंद करे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.