मुंबई : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका कम होने और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में शुरुआत तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 400 अंक उछल गया. निफ्टी 10,250 अंक से ऊपर निकल गया. निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे की प्रतीक्षा है. बैठक बुधवार से चल रही है. आज दोपहर बाद इसकी घोषणा की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : अब भी भारतीय शेयर बाजार में आपने निवेश नहीं किया तो पछताने की यह है बड़ी वजह
बहरहाल बुधवार की गिरावट के बाद बाजार में गुरुवार को शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शुरुआती दौर में 393.60 अंक यानी 1.19 प्रतिशत उछलकर 33,412.67 अंक पर पहुंच गया. बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 350 अंक से अधिक लुढ़क गया था. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रीय सूचकांक में 2.26 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गयी. धातु, रीयल्टी और आॅटो समूह के सूचकांक में अच्छी बढ़त रही.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी इस दौरान 129.05 अंक यानी 1.27 प्रतिशत चढ़कर 10,257.45 अंक पर पहुंच गया. लाभ दर्ज करने वालों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक, हीरो मोटोकाॅर्प, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, कोल इंडिया, एल एंड टी, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयर मूल्य 2.68 प्रतिशत तक चढ़ गये.
इसे भी पढ़ें : जीआर्इसीआर्इ के आर्इपीआे आने के बाद शेयर बाजारों में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत
एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा. जापान का निक्केई सूचकांक 1.63 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि हांगकांग और शंघाई बाजार सार्वजनिक अवकाश होने से बंद रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.